
Ranchi : अगले वर्ष की शुरुआत में रांची को एक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी का मौका मिलेगा. बीसीसीआइ ने जो क्रिकेट का कैलेंडर तय किया है, उसके मुताबिक भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच सीरीज का पहला मैच जेएससीए स्टेडियम, रांची में 27 जनवरी को होगा. इसके अलावा दूसरा टी-20 मैच 29 फरवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा. इस टी-20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड टीम 18 जनवरी को हैदराबाद, 21 जनवरी को रायपुर और 24 जनवरी को इंदौर में वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड टीम से पहले श्रीलंका की टीम 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच 3-3 वनडे और टी-20 मैच खेलने को आयेगी.

जेएससीए स्टेडियम में इंडिया का बढ़िया रिकॉर्ड
गौरतलब है कि अब तक जेएससीए स्टेडियम, रांची 3 इंटरनेशनल टी-20 मैचों की मेजबानी कर चुका है।. 19 फरवरी 2016 को हुए मैच में भारतीय टीम श्रीलंका को 69 रनों से हरा कर जीती थी. 7 अक्टूबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया को उसने नौ विकेट से हराया था. 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड से सात विकेट से हराया था.
इसे भी पढ़ें – Breaking : बीआइटी छात्रा की मौत के मामले में आरोपी पीयूष तिवारी आरा से गिरफ्तार