
Nalanda: जिले में बुधवार की सुबह एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के परियोना गांव की है. मृतक सूर्यमणि प्रसाद बताया जा रहा है. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ और परिजन उसे लेकर चले गए. मौत के बाद मृतक की पत्नी जुली देवी ने जानकारी दी है कि उसका पति काफी शराब पीता था. बुधवार को भी उसने शराब पी ली, जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. उसके पेट में दर्द की शिकायत आई और लगातार उल्टियां शुरू हो गई. जब तक उन्हें सदर अस्पताल लाया जाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया.
सूर्यमणि प्रसाद की पत्नी ने शराबबंदी कानून के पोल खोल के रख दिए. उसने बताया कि गांव के मुसहरी में खुलेआम शराब बेची जाती है. उसका पति वहां जाकर शराब का सेवन करता था. उसे कई बार समझाने-बुझाने की कोशिश भी की गई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. इस मामले में विधि व्यवस्था डीएसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि सूर्यमणि की मौत कैसे हुई है.
ये भी पढ़े : Jharkhand: सब्सिडी पर खाद लेने वाले किसानों को भी दूसरी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ


