
Ranchi : जिला बार एसोसिएशन ने अपने प्रशासनिक सचिव पवन रंजन खत्री को तीन माह के लिए निलंबित कर दिया था. पवन रंजन खत्री ने अपने निलंबन को झारखंड स्टेट बार काउंसिल में चुनौती दी थी. काउंसिल ने उनके निलंबन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही एसोसिशन से जवाब मांगा है कि किस आधार पर प्रशासनिक सचिव की सदस्यता निलंबित की गयी थी.
बता दें कि बीते दिनों पवन रंजन खत्री का एक दूसरे अधिवक्ता के साथ एक मामले में विवाद होने के बाद गाली गलौज और हाथापाई हुई थी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस घटना के बाद रांची जिला बार एसोसिएशन ने पवन रंजन खत्री को निलंबित कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- 15वें वित्त की राशि मिलने के बाद भी संविदा कर्मियों को नहीं मिल पाया सेवा विस्तार