
Dhanbad : धनबाद नगर निगम के निलंबित मुख्य अभियंता नेशनल गेम्स घोटाले में आरोपी अजित लुईस लकड़ा की सोमवार को हृदय गति रुकने से इलाज के क्रम में धनबाद जालान अस्पताल में मौत हो गयी. जिसके बाद सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि विगत कई वर्षों से नगर निगम के निलंबित मुख्य अभियंता अजीत लुइस लकड़ा 28.34 करोड़ के नेशनल गेम्स घोटाले मामले में फरार चल रहे थे.
इसे भी पढ़ें :Vinod Kumar Loses Bronze: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को झटका, विनोद का कांस्य पदक रद्द


रविवार की देर रात उन्हें सांस लेने में बेचैनी महसूस होने पर परिजनों ने शहर के एशियन जालान हॉस्पिटल में एडमिट कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.




मालूम हो कि 28.34 करोड़ के नेशनल गेम्स घोटाला मामले में धनबाद नगर निगम के चीफ इंजीनियर अजित लुईस लकड़ा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.
इसे भी पढ़ें :नीतीश कुमार PM पद के उम्मीदवार नहीं, जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित