
Ranchi : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप ने कहा कि सरकार के वरिष्ठ मंत्री सरयू राय का बयान काफी संगीन है, इसे हल्के में कतई नहीं लिया जाना चाहिए. सरयू राय का बयान सरकार व प्रदेश में फैली अराजकता का परिचायक है. मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री के ही विभाग में भ्रष्टाचार होने सहित कई गंभीर आरोप लगाये हैं. जब रघुवर कैबिनेट से मंत्रिमंडल का सबसे वरिष्ठ मंत्री ही शर्मिंदा हो, तो प्रदेश का आलम समझा जा सकता है. देश के राजनीतिक इतिहास में किसी प्रदेश में संभवतः पहला मामला है, जब एक बहुमत वाली सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल उनके ही सबसे सीनियर मंत्री का दर्द ऐसे छलक कर सामने आया हो.
योगेंद्र प्रताप ने कहा कि झारखंड विकास मोर्चा राज्यपाल से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेकर रघुवर सरकार को अविलंब बर्खास्त करने की मांग करती है. साथ ही, केवल बयानों में ही सदैव नैतिकता का राग अलापनेवाले मुख्यमंत्री से भी हमारी पार्टी आचरण में भी इसे उतारते हुए इस्तीफे की मांग करती है. वहीं, सरयू राय जी को भी पार्टी की सलाह है कि वह भी अब अपनी शर्मिंदगी को राज्यहित में अधिक दिन तक नहीं झेलें, केवल बयानों से कुछ होनेवाला नहीं है. प्रधानमंत्री जी को भी कई माह पूर्व सरयू राय द्वारा तमाम बातों से अवगत कराने के बाद भी कोई फलाफल नहीं आना भी घोर आश्चर्य व कई सवाल खड़े कर रहा है. राज्यहित में रघुवर सरकार का एक मिनट भी बने रहना मुनासिब नहीं है.
इसे भी पढ़ें- मुख्य सचिव ने अपने जवाब में कहा- बांटे गये थे खराब स्मार्ट फोन, सभी होंगे रिप्लेस