
Jaipur: कांग्रेस ने राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच शुक्रवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस व चीन की चुनौतियों से निपटने के बजाय केवल ‘‘सत्ता लूटने का काम कर रही हैं’’.
#WATCH The tapes that have surfaced between yesterday evening & today morning show that BJP has, prima facie, conspired to topple Congress govt & buy MLAs’ loyalty. BJP dwara janmat ka apaharan aur prajatantra ke cheerharan ki koshish ki ja rahi hai: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zguy8xQUIa
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इसे भी पढ़ें- CoronaUpdate: 24 घंटे में रिकॉर्ड 35 हजार के करीब नये केस, संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार
सुरजेवाला ने गजेंद्र शेखावत पर बोला हमला
राजस्थान में शुक्रवार को वायरल हुए दो कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यंत्र में कथित रूप से शामिल शेखावत व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में मामला दर्ज होना चाहिए.
I demand that an FIR is registered by SOG against Union Minister Gajendra Singh Shekhawat & a probe is initiated into the tape. If it is suspected that he could influence the probe, then a warrant should be issued & he should be arrested immediately: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/eqvelfKtEP
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा के एक नेता संजय जैन की आवाज है. सुरजेवाला ने संवाददाता सम्मेलन में इस क्लिप में हुई कथित बातचीत को पढ़कर सुनाया. उन्होंने कहा कि इस तथाकथित बातचीत से पैसों की सौदेबाजी व विधायकों की निष्ठा बदलवाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की मंशा व साजिश साफ है. यह लोकतंत्र के इतिहास का काला अध्याय है.
We demand Rajasthan Government and Special Operations Group (SOG) to register FIR and arrest the culprits as plenty of evidence has surfaced now: Randeep Surjewala, Congress https://t.co/lG4exVa14t pic.twitter.com/pdBcMlIIa5
— ANI (@ANI) July 17, 2020
इसे भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी, CID कर रही जांच
नैतिकता बची है तो शेखावत को बर्खास्त करे भाजपा
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया राजस्थान कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जाए. पूरी जांच हो और अगर पद का दुरुपयोग कर जांच प्रभावित करने का अंदेशा हो (जैसा प्रथम दृष्टि में प्रतीत होता है), तो वॉरंट लेकर शेखावत की फौरन गिरफ्तारी की जाए.
Congress has suspended MLAs Bhanwar Lal Sharma and Vishvendra Singh from primary membership of the party. The party has also issued show cause notices to them: Congress leader Randeep Surjewala https://t.co/lG4exVa14t
— ANI (@ANI) July 17, 2020
उन्होंने कहा कि सचिन पायलट भी आगे आकर ‘विधायकों की सूची’ भाजपा को देने के बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूर्व मंत्री व विधायक विश्वेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अगर भाजपा में नैतिकता बची है तो वह गजेंद्र सिंह शेखावत को बर्खास्त करे.
इसे भी पढ़ें- ब्राजील में कोरोना बेकाबूः संक्रमण के मामले 20 लाख के पार, 76 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
2 Comments