
Ranchi : नियोजन नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. इसके पूर्व मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह संवैधानिक मामला है, इसलिए इस मामले में सभी पक्षों को सुनने की जरूरत है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें:चुनाव आयोग ने की घोषणा- झारखंड में 10 जून को राज्यसभा चुनाव
क्या है मामला
दरअसल सत्यजीत कुमार ने हाइकोर्ट की वृहद पीठ की ओर से नियोजन नीति में दिये गये फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हाइकोर्ट की वृहद पीठ ने सरकार की नियोजन नीति को असंवैधानिक घोषित करते हुए 13 जिलों में हुई शिक्षक नियुक्ति को रद करने का आदेश दिया है.
इससे करीब आठ हजार शिक्षक प्रभावित हुए हैं. इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में शरण ली. सुप्रीम कोर्ट ने इन शिक्षकों को हटाने के आदेश पर रोक लगायी है.