
New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केरल सरकार की राज्य में बकरीद मनाने के लिए COVID-19 प्रतिबंध में ढील देने को लेकर खिंचाई की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह चौंकाने वाली स्थिति है कि केरल सरकार ने लॉकडाउन मानदंडों में ढील देने में व्यापारियों की मांग को मान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि कांवर यात्रा के मामले में दिये गये आदेश का ही पालन करे.
ज्ञात हो कि केरल में भी कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं. वहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें :डायन के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, जंगल में मिला शव