
New Delhi: डीएमके पार्टी ने ईडब्लूएस कोटा को जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक बेंच के फ़ैसले के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर की है. तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील वी विलसन ने बीबीसी से कहा कि डीएमके पार्टी ने ईडब्लूएस कोटा के फ़ैसले के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट की पाँच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने नवंबर में ईडब्लूएस कोटे के तहत आरक्षण को बरकरार रखा है. चीफ़ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली पाँच जजों की बेंच ने बहुमत से ईडब्लूएस कोटे के पक्ष में फ़ैसला सुनाते हुए कहा था कि 103वां संविधान संशोधन वैध है.
इसे भी पढ़ें: ताज महल से जुड़े ‘ग़लत तथ्य’ इतिहास की किताबों से हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार
