
Jamshedpur : कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती में बंद के दौरान दुकानदारों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर दुकानदारों ने कदमा थाना पहुंचकर घटना पर विरोध किया. साथ ही मारपीट करने वालों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की. दुकानदारों के आरोपों के घेरे में स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हैं. मौके पर मौजूद दुकानदार अतेंद्र कुमार घोष, संतोष दत्ता, राजू शर्मा समेत अन्य ने कहा कि भारत बंद के समर्थन में वे अपनी दुकानें बंद कर बाहर बैठे थे. उसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उनकी दुकानों का शटर उठाते हुए कहा कि बंदी के बावजूद उन्होंने दुकानें खोल रखी है. इस बीच जब दुकानदारों ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की तो उनसे मारपीट की गई. इन दुकानदारों में राशन दुकानदार के अलावा मनिहारी दुकानदार और सैलून वाले शामिल रहें. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामले की शिकायत थाने में करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का भी आरोप है.
इसे भी पढ़ें-कपाली में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायका पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप