
स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता संकट में है. लोकतंत्र के लिये खतरनाक स्थिति है. मीडिया सरकार व कॉरपोरेट के दबाव में है. निष्पक्ष खबर की जगह पेड न्यूज का असर बढ़ता जा रहा है. इस हालात में भी न्यूज विंग पिछले दो साल से निष्पक्ष व जन सरोकार की पत्रकारिता कर रहा है. सच्ची, निष्पक्ष व सरोकार की पत्रकारिता करते हुए इसके मूल्यों को जीवित रखने के लिये हमें पाठकों का सहयोग चाहिए. पाठकों के आर्थिक सहयोग से ही यह संभव है. अगर आपकी नजर में हमारी खबरें निष्पक्ष व जन सरोकार की है, तो उम्मीद है पत्रकारिता के इस प्रयोग में आप हमें खुलकर मदद करेंगे. हमें न्यूनतम 10 रुपए और अधिकतम 5000 रुपए से सहयोग दें. हमारा वादा है कि हम आपके विश्वास पर खरा साबित होंगे और दबावों के इस दौर में सच्ची पत्रकारिता को बुलंद रखेंगे. सहायता राशि देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://publishers.orcsnet.com/#newswing/paynow