
Chaibasa : सुमिता होता फाउंडेशन की ओर से बढ़ते कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में नवजात शिशुओं के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. सरकारी अस्पताल में सरकार के तरफ से जन्म के बाद नवजातों को शिशू के बीच किट दिया जाता है जिसमें गर्म कपड़ा के अलावे अन्य कई सामग्री होती है, वर्तमान में किट खत्म हो जाने से नवजात शिशुओं को नहीं मिल रहा हैं और कड़ाके की ठंड में उन्हें काफी दिक्कत हो रही है. समस्याओं को देखते हुए शुक्रवार को सुमिता होता फाउंडेशन ने नवजातों बच्चों के बीच गर्म कपड़ा बांटे. मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ा हुआ है. नवजातों को सुरक्षित रखने के लिए गर्म कपड़ों का होना बहुत जरुरी है. गरीब लोग सरकारी अस्पताल आते हैं. उन लोगों के पास गर्म कपड़ा खरीदने तक की पैसा नहीं होती है जिस कारण मानव सेवा के तहत शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती करीबन 15 नवजातों को कर्म कपड़ा दिया गया और करीबन 35 गर्म कपड़ों को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. आने वाले दिनों में बच्चे की जन्म होने पर उन्हें दिया जाएगा.
मौके पर पल्लवी होता, विष्णु महाराजा, कृष्णा मुखी आदि मौजूद थे.