
Giridih : गिरिडीह के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव में 19 वर्षीया गुल्फसा खातून ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतिका गुल्फसा 5 माह की गर्भवती थी. उसका मायका अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गांव में था. घटना की जानकारी मिलने के बाद ताराटांड़ थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. जानकारी मिलने के बाद मृतिका के मायकेवाले भी पहुंचे. ताराटांड़ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मृतिका को उसका पति रहमुल अंसारी पिछले कई महीनों से टॉर्चर कर रहा था और दहेज में नगद लाने की जिद करते हुए मारपीट भी किया करता था. मायकेवालों ने बेटी गुल्फसा को मारने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें:राज्य में परती जमीन की सूची होगी तैयार, मनरेगा से बदली जायेगी सूरत

