
Dhanbad/Ranchi : धनबाद में आज दूसरे दिन भी अलकडीहा ओपी क्षेत्र में स्थित पहाड़ी गोड़ा शिव मंदिर के पास अचानक जमीन धंस गई है. आज सुबह तेज आवाज के साथ भूधंसान हुआ. जिसके बाद मंदिर के समीप की सड़क पर दरार पड़ गई, जबकि शिव मंदिर लगभग एक फीट नीचे धस गया है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि कल धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के ईसीएल मुगमा क्षेत्र में स्थित कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में चाल धंस गयी थी. यह हादसा धौड़ा से कुछ दूरी पर हुआ था, जिसके कारण धौड़ा जाने वाले कच्चे रास्ते में दरार पड़ गयी थी.
इसे भी पढ़ें: ISM पुंदाग और Barbecue Nation बेंगलुरु के बीच हुआ एमओयू