
Dumka: मंदिरों का गांव मलूटी में आयोजित तीन दिवसीय भादो महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ. इस दौरान एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी संताल परगना प्रमंडल राज कुमार लकड़ा व एसपी किशोर कौशल उपस्थित थे. तीन दिनों के इस महोत्सव में कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें: दीपक मारू बने झारखंड फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के नये अध्यक्ष

डीआईजी बोले- मंदिरों के गांव मलूटी की देश में अलग पहचान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया. इस साल मलूटी पंचायत में जितने भी छात्र छात्राओं ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्हें भी महोत्सव में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने कहा कि मंदिरों के गांव मलूटी में आयोजित इस महोत्सव की धूम पूरे राज्य में सुनाई दे रही है. उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ यहां के स्थानीय लोगों को धन्यवाद का पात्र बताया और कहा कि मंदिरों का यह गांव, पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है. यहां का इतिहास और टेराकोटा कलाकृति बहुत प्रसिद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य देश समृद्ध बने. हर व्यक्ति खूब तरक्की करे तथा हर साल यह आयोजन इसी तरह सफल रहे. मां मौलिक्षा से मैं यही कामना करता हूं.