
Ranchi: रांची पुलिस के एनकाउंटर में मारे गये दो लाख के इनामी पुनई उरांव के शागिर्द अरविंद को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरविंद PLFI का सक्रिय उग्रवादी रहा है. अरविंद उरांव को पुलिस ने पंडरा ओपी क्षेत्र के दीपाटोली बजरा से गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कार्बाइन, तीन गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गयी हैं. अरविंद को पुलिस ने राजेश नायक हत्याकांड के मुख्य आरोपित संजय नायक की निशानदेही पर बरामद किया है.
संजय नायक फिलहाल पुलिस की रिमांड पर है. उसी से पूछताछ के दौरान पुनई की कार्बाइन रखने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने अरविंद के घर छापेमारी की और कार्बाइन बरामद कर ली. फिलहाल अरविंद से पुलिस पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि उसने रांची सहित अन्य जिलों में किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें- रघुवर ने हेमंत के दिल्ली दौरे पर उठाये सवाल, JMM का पलटवार- चार्टर्ड प्लेन से पैसे जाते हैं ये कैसे पता?

