
Giridih: देश के 12 ज्योर्तिलिंगों के पैदल दर्शन के लिए निकले राजस्थान के सुभाष नायक सोमवार को गिरिडीह पहुंचे. ज्योर्तिलिंगो के पैदल दर्शन के लिए निकले सुभाष नायक का स्वागत विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल के सुरेश रजक, रवीन्द्र स्वर्णकार, शुभम पांडेय, कन्हैया पांडेय, अजय चाौहान, आनंद पांडेय समेत कई कार्यकर्ताओं ने शहर के बड़ा चौक में माला पहनाकर किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा पर निकले राजस्थान के सुभाष नायक को रास्ते के लिए फल और कई अन्य खाद्य साम्रगी भी उपलब्ध कराया. इस दौरान दोनों संगठनों द्वारा सम्मानित किए जाने से उत्साहित सुभाष नायक ने संगठन के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. कार्यकर्ताओं को जानकारी देते हुए सुभाष ने कहा कि फिलहाल वो देवघर के बाबाधाम के दर्शन कर गिरिडीह पहुंचे हैं और अब आगे का उनका पड़ाव मल्लिकाअर्जुन लिंग है जहां वो दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कोयला लदे ट्रक को उप प्रमुख ने पकड़ पुलिस को सौंपा
पैदल दर्शन के लिए राजस्थान से चले सुभाष नायक ने कहा कि वो अब तक एक हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं और इस दौरान वह केदारनाथ के साथ काशी विश्वनाथ व देवघर के बाबा धाम के दर्शन कर चुके हैं. आगे उनकी यात्रा लंबी है लिहाजा, वो किसी शहर में रुकते नहीं बल्कि, वो सारा दिन चलते रहते है. इस दौरान जब जहां मौका मिला, वहां कुछ घंटे आराम जरुर कर लेते हैं.