
Dhanbad: धनबाद के धैया में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग ले चुके छात्रों ने हंगामा किया. ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट के नाम पर पिछले चार महीने से बहलाने-बरगलाने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने धैया के चंचनी कॉलोनी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ेंःTPC सुप्रीमो ब्रजेश गंझू, कोहराम गंझू, मुकेश गंझू,आक्रमण समेत छह के खिलाफ NIA ने चार्जशीट दाखिल की
ट्रेनिंग तो हुई लेकिन जॉब नहीं मिला
गौरतलब है कि सरकार के कौशल विकास योजना के तहत चंचनी कॉलोनी में डीडीयूजीकेवाई ओरायन एडुटेक युवाओं को ट्रेनिंग देती है.
हंगामा कर रहे छात्रों में से एक अमित महतो ने बताया कि उन्होंने इस कोर्स में सितंबर 2018 में एडमिशन लिया था. उनका कोर्स मार्च में समाप्त हो गया है.
इसके बाद 3- 4 महीने से सेंटर मैंनेजर राजेश दत्ता और प्लेसमेंट इंचार्ज चंदन उन्हें प्लेसमेंट के नाम पर बरगला रहे हैं.
छात्रों ने आरोप लगाया कि 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना था लेकिन अब तक नहीं भेजा गया.
आरोप है कि इसके पहले के चार बैच के छात्रों को 6 महीने का इलेक्ट्रिकल कोर्स कराया गया और उन्हें जब प्लेसमेंट दी गयी तो उनसे मजदूरी करायी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंःबीएसएल के एजीएम के साथ मारपीट, बोकारो विधायक पर आरोप, विधायक ने कहा- मैंने बीच बचाव किया
छात्रों ने सेंटर मैनेजर से मांग की कि पिछले 4 बैच की तरह की परेशानियां उन्हें नहीं झेलनी है. उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट के लिए सेंटर उन्हीं कंपनियों का चुनाव करें, जहां रहने और खाने की सुविधा कंपनी उपलब्ध कराये और उनसे वही कार्य लिया जाये, जिसकी उन्होंने ट्रेनिंग ली है.
इधर प्लेसमेंट इंचार्ज चन्दन ने छात्रों के आरोप को गलत बताते हुए कहा कि सभी छात्रों को प्लेसमेंट दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षित छात्रों से मजदूरी कराने की बात को गलत ठहराया है.
इसे भी पढ़ेंःप्रदीप यादव को हाइकोर्ट से भी राहत नहीं, जमानत याचिका खारिज