Education & CareerRanchi

व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश के विरोध में रांची विश्वविद्यालय कैंपस में छात्रों ने किया प्रदर्शन

Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के मोराबादी कैंपस में छात्रों ने व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश को बंद करने के लिए सोमवार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश के कारण मोराबादी कैंपस में आये दिन किसी न किसी छात्र की दुर्घटना हो जाती है. अभी हाल के कुछ दिनों में जनजातीय विभाग की शिक्षिका आशिता टूटी की दुर्घटना के कारण मौत हो गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों ने सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया और मांग की कि मोराबादी कैंपस में पूरी तरह से भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो और जगह-जगह सड़कों पर ठोकर बनाया जाय ताकि कैंपस में सड़क दुर्घटना से छात्रों को बचाया जा सके. साथ ही छात्रों ने मांग की कि दुर्घटना में आशिता टूटी की मौत का मुआवजा परिवार वालों को मिले.

इसे भी पढ़ें: न्यूज विंग खास : झारखंड कैडर के 50-59 साल पार हैं 67 आईएएस, 27 साल की किरण सत्यार्थी हैं सबसे यंग IAS

Related Articles

Back to top button