
Ranchi: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान शहर में कई कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं. शुक्रवार को धुर्वा स्थित कमांड कंट्रोल एंड मिल कम्युनिकेशन सेंटर में रांची शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया.

इसे भी पढ़ें:नक्सलियों के हाथ में अमेरिकन आर्मी के हथियार, NIA करेगी जांच
सेंटर में छात्रों को बताया गया कि कैसे कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के जरिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और क्राइम कंट्रोल करने में भूमिका निभाई जा रही है. ऑटोमेटिक नंबर सिस्टम से कैसे रांची पुलिस को सहायता दी जा रही है.
यह भी बताया गया कि कैसे रांची के 50 स्थानों में कॉल बॉक्स इमरजेंसी के जरिए आम नागरिकों को पुलिस की सहायता मिल पा रही है .छात्र छात्राओं को इस सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें:सहायक पुलिसकर्मी पुष्पा कुल्लू की मौत की जिम्मेवार राज्य सरकार: दीपक प्रकाश