
Jamshedpur: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर के ओर से नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को श्रीमन क्लासेस में किया गया. इसमें विभिन्न महाविद्यालयों के कुल 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया.सर्वप्रथम विद्यार्थियों को विशाल नारायण एवं राहुल तिवारी ने नई शिक्षा नीति के सम्बन्ध में बताया.
इसके बाद 32 प्रश्नों के द्वारा 10 मिनट में हल करने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस परीक्षा में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को 22 मार्च को तुलसी भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्द्धन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Vg Gopal Scholarship: इंजीनियरिंग-मेडिसिन की पढ़ाई करने वाले स्टूडेन्ट्स स्कॉलरशिप के लिए कर सकते हैं आवेदन

