
Patna : पटना यूनिवर्सिटी के गेट पर मंगलवार को संयुक्त रूप से छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया है. इस दौरान छात्रों की ओर से हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया . इस कारण सड़क पर जाम भी लग गया और कई गाड़ियां फंसी रही. विश्वविद्यालय प्रशासन पर तानाशाही रवैए का आरोप लगाकर छात्र उग्र प्रदर्शन कर रहे थे.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें : निगरानी ने बरबीघा नगर परिषद में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी को 48 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
क्या कहते हैं छात्र
छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुलपति भ्रष्ट हो चुके हैं और छात्रों पर पैसे का दबाव बनाया जा रहा है. बीएड की फीस में बढ़ोतरी की जा रही है. इस दौरान छात्र संगठनों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
वहीं लेफ्ट विंग के छात्र संगठनों ने डफली बजा कर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन में एआईडीएसओ, एआईएसएफ, राजद और एनएसयूआई शामिल थे. छात्र अंकित कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कह रहा है कि यूनिवर्सिटी घाटे में हैं. इसकी वजह से बीएड की फीस 18,000 से 1,50,000 कर दी गई. इस पर छात्रों ने विरोध किया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे 25,000 करने की बात कही, पर अब तक ऐसा हुआ नहीं है.
इसे भी पढ़ें : बागबेड़ा में नाले में मिला शिशु का शव, मानवता हुई शर्मशार