
Ranchi : राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित मेदांता इंस्टीट्यूट की छात्रा अंजलि ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. अंजलि रांची के ही श्रुति गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. मूल रूप से वह रामगढ़ की रहनेवाली थी. लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अंजलि 15 दिन पहले ही रांची पढ़ाई के सिलसिले में आयी थी.
उन्होंने यह भी बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है और अंजलि के परिजनों को बुलाया गया है. उनसे भी यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर वह पढ़ाई के अलावे किसी पारिवारिक तनाव का तो शिकार नहीं थी.
इसे भी पढ़ें – पंचायतों में वित्तीय गड़बड़ियों में फंसते रहे मुखिया, बचते रहे अफसर