
Jamshedpur : कदमा बागे बस्ती में जेएनएससी की ओर से कचरा उठाव वाली गाड़ी से कंबल लेकर आने पर छात्र आजसू की ओर से बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपकर विरोध किया गया. कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा जिस तरह के सूखा कचड़ा और गिला कचड़ा उठाव करने बाले गाड़ी पर कंबलों को लाना यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. क्या इस तरह करके गरीबों का मजाक उड़ाना क्या उचित है. साथ ही ज्ञापन में प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने मांग की हैं कि हम उसी बस्ती के निवासी है. मेरे आंखों के सामने कंबलों को कचड़ा गाड़ी में लाया गया था. मौके पर कोल्हान अध्यक्ष कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश महतो, कोल्हान कोशाध्यक्ष कुंदन यादव, कोल्हान वरीय सचिव जगदीप सिंह, गोपाल लोहार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- खुद अपने ही बुने जाल में फंस सकता है उलीडीह का रियाज