
Mumbai:देश के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों लेकर कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं.
इस कड़ी में बीड के बाद महाराष्ट्र का नांदेड़ जिला भी शामिल हो गया है. नांदेड़ में कल यानी 25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना को लेकर फिर से पाबंदी लगायी जा रही है. नांदेड़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर डॉक्टर विपिन इटनकर ने आज बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले में 11 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया.


नांदेड़ से पहले आज ही महाराष्ट्र के एक और जिले बीड में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया.


इसे भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड: तौसीफ और रेहान दोषी करार, अजरू बरी