
Ranchi: लोकतंत्र के महापर्व में ड्यूटी करने से कन्नी काटने वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. पंचायत चुनाव में ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रांची में पहले चरण में जो पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी में शामिल थे. इन्हीं लोगों को दूसरे चरण के लिये होने वाले चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया जायेगा. एसएसपी ने इसके मद्देनजर पत्र भी जारी किया है.
पत्र में बताया गया है कि पंचायत चुनाव 2022 में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि प्रत्येक चरण के चुनाव समाप्ति के उपरान्त अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पूर्ववत कार्य करेंगे. पुनः अगले चरण के चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्ति करने पर चुनाव कार्य का संपादन करेगे. संबंधित प्रतिष्ठान प्रभारी चुनाव के उपरांत अगले दिन संध्या तक योगदान नहीं देने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी की सूची उपलब्ध कराएंगे. ताकि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़े : Jharkhand: सब्सिडी पर खाद लेने वाले किसानों को भी दूसरी सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ


