
Jamshedpur : अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सरायकेला-खरसावां जिला स्तरीय बैठक का रविवार को चांडिल के जॉयदा मंदिर परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के मानकों के तहत आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह ने की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकचंद दत्ता सहित जिला एवं विभिन्न अंचलों के संघीय पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया. इस मौके पर विभिन्न अंचलों का पुनर्गठन, आवास भत्ता संबंधित मामले में शिक्षकों की मानसिक प्रताड़ित करने के अलावा विभिन्न मदो में लंबित प्रोन्नति में आने वाली समस्याओं सहित कई अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. साथ ही इन समस्याओं के निदान की रणनीति तय की गई. मौके पर संगठन के समर्पित एवं वरीय सदस्य विनायक कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रायबासा, गम्हरिया-वन के प्रधान शिक्षक के सेवानिवृति उपरांत उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई. बैठक में ईचागढ़ प्रखंड के महेश महतो, दिलीप कुमार गुप्ता, गम्हरिया के गदाधर महतो, चांडिल के संजय कुमार साहु, दीपक चंद्र दत्ता, ईचागढ़ के देवेन्द्र नाथ साव, गम्हरिया के अश्विनी कुमार मिश्रा, चांडिल के श्रीधर हलधर, विनोद कुमार, कुकड़ु प्रखंड के चितरंजन महतो, लक्ष्मण महतो, चांडिल के कुना राम माझी, तरनी प्रसाद साहु, गम्हरिया के विनायक कुमार, हेमंत मार्डी, खरसावां के मनोज कुमार सिंह और कुकड़ु के खेलाराम बेदिया समेत संघ से जुड़े अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- एमजीएम अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला को तड़पता छोड़ा, जच्चा-बच्चा की हो गयी मौत