
Ranchi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ से निकलने वाली झांकी में झारखण्ड, तमिलनाडु, केरल और पं बंगाल जैसे राज्यों की झांकी में केंद्र सरकार द्वारा शर्ते थोपने की वामदलों ने कड़ी निंदा की.
वामदलों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि झारखंड की झांकी में एतिहासिक संताल हूल का ज़िक्र था. पं. बंगाल की झांकी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और उनके नेतृत्व में आजादी के संघर्ष मे शामिल आजाद हिंद फौज की भूमिका को दर्शाया गया था. तमिलनाडु और केरल की झांकी में भी वहां से देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने सेनानियों और राष्ट्रवादी कवि भावनाओं का उल्लेख किया गया था. इसके बाद भी केंद्र सरकार ने झांकियों में शर्तें थोपी हैं जो उचित नहीं है.
इसे भी पढ़ें : धनबाद रिंग रोड की अड़चनों को दूर करने व 10 किमी का बाइपास निर्माण का DPR बनाने का निर्देश
संघीय ढांचे को कमजोर कर रही केंद्र सरकार
बयान में कहा गया कि आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर आयोजित गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार अपने एजेंडे को आगे बढाते हुए भारत के संविधान मे स्पष्ट रूप से उल्लेखित देश के संघीय ढांचे को केवल कमजोर कर रही है. सीपीआईएम, सीपीआई, सीपीआई माले और मासस की ओर से ये बयान जारी किया गया. इससे कहा गया कि मोदी सरकार यह कार्रवाई उसकी संघीय व्यवस्था विरोधी रुख को ही दर्शाता है. वामदल केंद्र सरकार के इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : आदिवासी कांग्रेस कमेटी की बैठक में सरकार की योजनाओं पर चर्चा