
Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना के सामने उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब पुलिस ने चेकिंग के लिए एक बाइक सवार को रोका तो बाइक सवार सीधे पुलिस के जवान से जा भिड़ा. उसने न आव देखा ना ताव और सीधे पुलिस के जवान से हाथापाई पर उतर आया. यह देख थोड़ी देर के लिए तो पुलिस के जवान भी अवाक रह गए. फिर उन्होंने भी उस युवक को जमकर कूट डाला. इसके बाद में युवक काबू में नहीं आ रहा था. किसी तरह पुलिस के जवान उस बाइक सवार को पकड़कर थाना ले गये. पूरा मामला पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष पहुंच चुका है. इसे लेकर सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट का कहना है कि इस तरह सरकारी काम में बाधा डालना कानून के खिलाफ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस के जवान या सरकारी पदाधिकारी से इस तरह उलझनेवाले के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं के तहत मामला दर्ज हो सकता है. ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजा जा सकता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में भी आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – मांसपेशियों के दर्द को हल्के में ना लें, ओमिक्रोन वैरिएंट का यही एक लक्षण, रहें सतर्क