
Jamshedpur सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह बस्ती में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस से लौट रहे युवकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान बस्ती के घरो में घुसकर कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. हंगामा करने वाले युवक पास के ही ग्वाला बस्ती के बताए जाते हैं. इससे बस्तीवासियों में डर का माहौल छा गया.
उन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले पुलिस की भी एक नहीं माने. वे पुलिस से ही उलझ गए. यहां तक कि पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस बीच हंगामा शांत करने के लिए पुलिस को क्यूआरटी बुलानी पड़ी. उसके बाद हंगामा करने वाले मौके से भाग निकले. हालांकि पुलिस ने मौके से वाहन बरामद किए हैं. आगे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें – जमशेदपुर: टेल्को के लक्ष्मीनगर इलाके में लगता असामाजिक तत्वों का डेरा, एसडीओ से शिकायत