
Ranchi: रांची जिले में चल रहे सभी स्टोन क्रशर और ईंट भट्ठों का सर्वे कर सूची तैयार की जाएगी. जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने यह निदेश दिया है. बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने रांची जिला में चल रहे सभी स्टोन क्रशर और ईट भट्टों का सर्वे करने का निर्देश दिया. सर्वे के दौरान आवश्यक कागजात की जांच कर अवैध-वैध ईट भट्ठों और क्रशर को चिन्हित कर सूची तैयार की जाएगी.
उपायुक्त छवि रंजन ने सर्वे का कार्य 30 सितंबर 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. जिला में चल रहे स्टोन क्रशर और ईंट भट्ठों के सर्वे का कार्य फैक्ट्री इंस्पेक्टर, पोलूशन बोर्ड के पदाधिकारी, माइनिंग ऑफिसर, संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी करेंगे. सर्वे के बाद अवैध पाए जाने वाले स्टोन क्रशर और ईंट भट्ठों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची में उफनते नाले में बह गया बुजुर्ग

