Mumbai: स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स गुरुवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था.
गुरुवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था.
आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे. इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया
रुपया नौ पैसे लुढ़का
अंतरिम बजट से पहले की सतर्कता तथा अमेरिकी मुद्रा की मजबूती से रुपया शुक्रवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार में नौ पैसे कमजोर होकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा अंतरिम बजट से पहले की अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से रुपये पर दबाव देखा गया. रुपया 71.08 पर खुला लेकिन कुछ ही देर में गिरकर 71.17 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Comments are closed.