
MumbaI : अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं. इसका असर आज देश के शेयर मार्केट में दिखा. शेयर मार्केट में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गयी है. निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी. आज सुबह सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट के साथ 41378 पर और निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 12170 पर खुला.
दोपहर 12.50 बजे सेंसेक्स 714 अंकों की गिरावट के साथ 40749 पर ट्रेड कर रहा था. 30 में 27 शेयर में गिरावट है. निफ्टी 208 अंकों की गिरावट के साथ 12018 पर ट्रेड कर रहा था. 50 में 46 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था.
दोपहर 2.19 बजे सेंसेक्स 820 अंकों की भारी गिरावट के साथ 40,644 पर ट्रेड कर रहा था. टाइटन के अलावा सेंसेक्स के 30 में 29 शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं. निफ्टी 243 अंकों की गिरावट के साथ 12 हजार के नीचे 11983 पर पहुंच चुका था. 50 में 48 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : #JNUViolence के बीच ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ और ‘अर्बन नक्सल’ की राजनीति
सेंसेक्स 41 हजार के नीचे
सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स 475 अंकों की गिरावट के साथ 41 हजार के नीचे 40988 पर ट्रेड करता देखा गया. निफ्टी 146 अंकों की गिरावट के साथ 12080 पर ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स के 30 में 26 शेयर गिरावट के साथ और निफ्टी पर 50 में 47 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : #Baghdad_Attack : एस जयशंकर ने ईरानी विदेश मंत्री से बात की, पश्चिम एशिया में युद्ध की आशंका बढ़ी
सोने की तरफ भागे निवेशक
निवेशक सोने में निवेश कर रहे हैं , जिसके कारण लगातार यह महंगा हो रहा है. वायदा कारोबार में 5 फरवरी वाला सोना आज 194 रुपये की तेजी के साथ 40250 पर खुला. सुबह 9.40 बजे यह करीब 900 रुपये की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41010 पर ट्रेड कर रहा था. कारोबार के दौरान एकबार यह 41096 के स्तर तक पहुंचा था.
चांदी की कीमत में भी काफी उछाल आया है, वायदा कारोबार में 5 मार्च वाली चांदी आज सुबह 724 रुपये की तेजी के साथ 48251 प्रति किलोग्राम पर खुली. सुबह के 9.44 बजे यह 1053 रुपये की तेजी के साथ 48580 पर ट्रेड कर रही थी. कारोबार के दौरान यह 48660 के स्तर तक पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें : घुसपैठियों में #NRC का डर समाया, हजारों बांग्लादेशी लौटे! सिलसिला जारी