
Jamshedpur : भारतीय विकास मंच झारखंड प्रदेश की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए. इन प्रस्तावों में देश में जातिगत आरक्षण को समाप्त किए जाने की मांग की गई. कहा गया कि आर्थिक आधार पर संपूर्ण देश में आरक्षण लागू किया जाए. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी सात मई को राज्यस्तरीय एक चिंतन शिविर का आयोजन जमशेदपुर में किया जाएगा तथा पूरे प्रदेश में जोर-शोर से सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश झा, प्रदेश महासचिव अजय सिन्हा, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज आनंद, अमर सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष दुर्गा राव, जिला अध्यक्ष अमर झा, बैजनाथ दुबे, जिला प्रेस प्रवक्ता शंभू झा सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें दिशोम जाहेरगाढ़ गोड़गोड़ा बालीगुमा में दिशोम बाहा का आयोजन 27 को