
Giridih: राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की मांग पर गिरिडीह में 15 करोड़ आठ लाख की लागत से स्टेट हाईवे के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में सदर विधायक ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने इस संबंध में आवश्यक विभागीय पत्र जारी कर दिया है. जिसके अनुसार इस प्रस्तावित सड़क के पुनर्निर्माण हेतु प्रस्ताव को सीएम और विभागीय मंत्री का अनुमोदन प्राप्त हो गया है. पथ निर्माण विभाग के अनुसार राज्य मुख्यपथ 13 पर स्थित कुटिया मंदिर वाया मुगपीति, नरेन्द्रपुर, ओपेनकॉस्ट खदान वाया पपरवाटांड तक छह किमी स्टेट हाईवे का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करना है. दरअसल, सदर विधायक द्वारा इस हाईवे के निर्माण का मकसद रहा कि शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित हो, और शहर पूरी तरह से यातायात जाम से मुक्त रह सके.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह: तेलोडीह कांड में गिरफ्तार चार आरोपी भेजे गए जेल