
Ranchi : सदर पश्चिमी अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि सदर पश्चिमी अंचल मुंशी राकेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते मंगलवार (5 सितंबर ) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. मुंशी ने एसीबी के समक्ष स्वीकार किया था कि इंस्पेक्टर के कहने पर उसने घूस की रकम ली थी. परिवादी राजेंद्र जो रांची के पिठोरिया इलाके के रहनेवाले हैं, ने एसीबी को बताया था कि 22 जनवरी को उन पर जानलेवा हमला हुआ था, इस हमले में वे बुरी तरह घायल हुए थे. घटना को लेकर पिठोरिया थाने में उनकी पत्नी रीमा देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसे भी पढ़ें – फ्लैट रजिस्ट्री के नाम पर 31 लाख का चूना लगाने का आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
लेकिन आरोपी पक्ष ने पुलिस से मिल कर थाने में उसके खिलाफ झूठी एफआइआर दर्ज करा दी. राजेंद्र का आरोप है कि पुलिस निरीक्षक मोहन पांडे केस में से धारा 307 हटाने के लिए मुंशी राकेश कुमार के माध्यम से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. राजेंद्र कुमार के आरोप को एसीबी की टीम ने जांच में सही पाया, इसके बाद यह कार्रवाई की थी.
इसे भी पढ़ें – रांची : अपराधी हाईटेक तरीके से मांग रहे हैं रंगदारी, पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग