
Ranchi : हर साल की तरह इस साल भी कैट एग्जाम में टाइम रांची के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. जिसमें श्रीजन रुद्र को 99.95 परसेंटाइल, अमन कुमार पांडेय 99.83, कुमार हिमांशु 99.5, हरेंद्र कुमार 97.45 और जयश्री को 96.11 परसेंटाइल मिले हैं. डायरेक्टर स्वप्ना संचिता ने सफल होनेवाले सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बताते चलें कि मेन रोड के जोखीराम चैंबर्स और सर्कुलर रोड के ली डिजायर कांप्लेक्स में टाइम के सेंटर हैं.

इसे भी पढ़ें – न्यूक्लियस मॉल रोड, रोसपा टावर, अलबर्ट एक्का चौक पार्किंग से हटाये गये ठेला-खोमचा