
Ranchi : गोवा में इस साल 20 अक्टूबर से 36वां नेशनल गेम्स निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होने की उम्मीद बंध गयी है. खेल विभाग, झारखण्ड और झारखंड ओलंपिक संघ की बुधवार को ऑनलाइन बैठक हुई.
इसमें खेल और खिलाड़ियों की भागीदारी तथा राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में किये जाने वाले प्रयासों तथा इसके विभिन्न पहलूओं पर भी चर्चा हुई.
झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव मधुकांत पाठक ने 36वां राष्ट्रीय खेल गोवा में निर्धारित समय में होने की जानकारी दी.


बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी कोच क्वालीफाई कर चुकी टीमों की तैयारी के संबंध में अपना प्रारूप तैयार करके इसकी जानकारी खेल विभाग और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन को उपलब्ध करायेंगे.




नेशनल गेम की तैयारी के लिए बाहरी ट्रेनर को बुलावा
खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह के अनुसार सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए हमेशा तैयार है. गोवा राष्ट्रीय खेलों के लिए एक प्लान तैयार करें और सरकार को अवगत कराएं क्योंकि इसके लिए बहुत ज्यादा समय नहीं बचा है.
निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के बारे में सरकार जल्दी ही कोई निर्णय लेगी और नियुक्ति करेगी. प्रशिक्षण शिविर में कितने खिलाड़ी होंगे और प्रशिक्षक कौन होगा, यह सब तय कर लिए जाये. अगर बाहर से ट्रेनर बुलाना पड़े तो उसकी भी तैयारी हो.
इसे भी पढ़ें – #AarogyaSetuApp: प्राइवेसी संबंधी हैकर के आरोपों का भारत सरकार ने दिया जवाब
बाहरी खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका
झारखण्ड ओलम्पिक संघ के सचिव मधुकांत पाठक ने दोहराया कि इस बार झारखंड के बाहर के खिलाड़ी नेशनल गेम्स का हिस्सा नहीं बनेंगे.
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी झारखंड में नौकरी कर रहा है या लंबे समय तक झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहा है, वैसे खिलाड़ी को इसमें शामिल किया जा सकता है.
कोविड-19 के चलते प्रशिक्षण शिविर का समय और स्थान का निर्धारण नहीं हो पाया है जो बाद में कर लिया जाएगा.
खेल विभाग, खेल संघ, कोच और पत्रकारों ने भी की भागीदारी
नेशनल गेम्स की तैयारियों के लिए हुई ऑनलाइन बैठक में खेल निदेशक, झारखंड, राज्य खेल समन्वयक उमाशंकर जायसवाल, ओलंपिक संघ से मान्यताप्राप्त एवं राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई विभिन्न खेल संघों के अधिकारियों के अलावा कोच और पत्रकारों ने भी अपनी राय रखी.
कोरोना वायरस के संक्रमण काल मे झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा किये गए ऐसे प्रयास के लिए उसकी सराहना की गयी.
बैठक में मधुकांत पाठक, पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह के अतिरिक्त पूर्णिमा महतो, शिवेंद्र दुबे, गुलाम रब्बानी, तारा शाहदेव, विजय विश्वकर्मा, विनोद कुमार सिंह, आशीष झा सहित कई अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी बातें कहीं.
इसे भी पढ़ें – #Jharkhand: स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर से 51935 गर्भवती महिलाओं की सूची की है तैयार, मई में होना है प्रसव
किन खेलों में झारखंडी खिलाड़ी दिखायेंगे टैलेंट
गोवा में होनेवाले नेशनल गेम्स में झारखण्ड ने 16 खेलों में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है.
इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, हॉकी, लॉन बाउल्स, रेसलिंग, वुशु, सेपकटकरा, जिम्नास्टिक, कबड्डी, बीच हैंडबॉल, ताइक्वांडो, ट्रायथलन, रोइंग, मॉडर्न पेंटाथलोन, शूटिंग और स्क्वैश शामिल हैं.
इनके अलावे कुछ अन्य खेलों को टोकन एंट्री भी मिलेगी.
जानें गोवा में किस स्टेडियम में होंगे अलग अलग स्पोर्ट्स इवेंट्स
आर्चरी – पी जे एन स्टेडियम फतोरडा
एथलेटिक्स – एथलेटिक्स स्टेडियम बम्बोलीन
हॉकी- पेडेम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
लॉन बाउल्स-चिकालिम मल्टी पर्पस ग्राउंड
रेसलिंग-पोंडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
वुशु – फाटोरदा मल्टी पर्पस हॉल
सेपकटकरा-फाटोरदा मल्टी पर्पस हॉल
जिम्नास्टिक-पेडेम स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
कब्बडी- सावलवाड़ा मल्टी पर्पस हॉल
बीच हैंडबॉल-मीरामार बीच
ताइक्वांडो-पोंडा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स
ट्रायथलन- मीरामार
रोइंग- ओल्ड गोआ जेटी
मॉडर्न पेंटाथलोन- एस पी एम स्टेडियम
स्क्वेश – चिकालिम स्पोर्ट्स फैसिलिटी
शूटिंग-डॉ करनी सिंह शूटिंग रेंज (दिल्ली)
इसे भी पढ़ें – #Jharkhand के तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को मिला दो माह का सेवा विस्तार