
New Delhi : टोक्यो पैरालंपिक्स में रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. भारतीय डिस्कस थ्रोअर विनोद कुमार ने एफ-52 फाइनल इवेंट में कांस्य पदक जीता. विनोद ने 19.91-मीटर के थ्रो के साथ एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया. टोक्यो पैरालंपिक्स में भारत का यह तीसरा पदक है. इससे पहले पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और हाई जंपर निषाद कुमार ने रजत पदक जीता था.
इसके पहले आज निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों के ऊंची कूद T-47 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया. निषाद ने इस इवेंट के फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाई और इसी साल के एशियन गेम्स रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीहः केडिया धर्मशाला मामले में उप नगर आयुक्त को जारी किया गया नोटीस

