
Patna : पटना से गुवाहाटी जा रहे विमान में टेक ऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी आने के बाद विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया. स्पाइस जेट के विमान एसजी 3724 में आयी तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि बीते 19 जून को भी पटना एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. स्पाइस जेट के विमान ने जैसे ही उड़ान भरी थी उसके इंजन में आग लग गयी थी. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.

पटना से दिल्ली जानेवाला स्पाइस जेट का विमान SG-725 जैसे ही टेक ऑफ कर ऊपर गयी, उसके इंजन में आग लग गयी थी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में लैंड किया गया था. इस घटना में भी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी थी.

इसे भी पढ़ें:Emergency in India: कांग्रेस ने थोपा आपातकाल, आज प्रजातंत्र की जड़ें ज्यादा मजबूत : रघुवर दास