
Saraikela : तेज रफ्तार वाइक चलाने का शौक शनिवार को चक्रधरपुर के तीन युवकों के लिए जानलेवा साबित हुआ. राजखरसावां के पास शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में चक्रधरपुर के तीन युवकों की मौत हो गयी. मृतकों के नाम चक्रधरपुर लोको कॉलोनी में रहनेवाला बिंदा ठाकुर (32), रवि पासवान (29) और पोर्टर कॉलोनी का विवेक रॉय (30) हैं. घटना के बार में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक ही पल्सर मोटरसाइकिल संख्या JH06F- 6335 पर खरसावां से चक्रधरपुर की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. खरसावां- आमदा रोड पर पेट्रोल पंप के समीप बाइक चला रहा युवक अचानक नियंत्रण खो बैठा और बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर पेड़ से टकरा गयी. तीनों युवकों काफी दूर फेंका गये. ग्रामीणों के अनुसार तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था. हादसे के बाद एंबुलेंस से तीनों को खरसावां सीएचसी लाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने युवकों के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें – गढ़वाः फंदे पर झूलती मिली एसबीआई के चीफ मैनेजर की लाश