
Rajnish Tiwari
Slide content
Slide content
Jamshedpur : जमशेदपुर शहर धीरे-धीरे ब्राउन शुगर का हब बनता जा रहा है. पूरे झारखंड में ब्राउन शुगर और गांजे की सबसे अधिक बिक्री जमशेदपुर में हो रही है. हालांकि नशे के इस कारोबार पर पुलिस की भी नजर है. यही कारण है कि इस साल जुलाई में रिकॉर्ड 17 ब्राउन शुगर पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया. पिछले दो माह में विशेष अभियान चलाकर पुलिस शहर में ब्राउन शुगर की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने में कुछ हद तक कामयाब रही है लेकिन दुर्गा पूजा के दौरान शहर में ब्राउन शुगर की एक्टिविटी एक बार फिर से तेज होने लगी है.
लगभग 3 किलो ब्राउन शुगर और 66 किलो गांजा पकड़ाया
वर्ष 2021 में जनवरी से सितंबर तक कुल दो किलो 891.84 ग्राम गांजा पकड़ा गया. जिसकी बाजा कीमत लगभग दो करोड़ 80 लाख है. वहीं 65 किलो 916.61 ग्राम गांजा भी पकड़ा गया. इसके अलावा नशीली दवा निपोजियम के 690 पीस और अंबर कलर के 4824 पीस पकड़े गए. विदित हो कि शहर में ब्राउन शुगर का सर्वाधिक स्टॉक पश्चिम बंगाल और गांजा उड़ीसा से आता है.
नशे के धंधे में 98 पुरुष के साथ-साथ 9 महिलाएं भी हुईं गिरफ्तार
इस साल सितंबर तक ब्राउन शुगर, गांजा और नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री में पुलिस ने कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात तो यह है कि अब इन नशीले पदार्थों के व्यापार में महिलाओं की संलिप्तता भी बढ़ रही है. 107 लोगों में 98 पुरुषों के साथ-साथ 9 महिलाओं की भी गिरफ्तारी की गयी.
ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विगत दिनों में बड़े पैमाने पर बिक्री करने वालों की धरपकड़ की गई है. दुर्गा पूजा को लेकर भी पैनी नजर रखी जा रही है. शहर में ब्राउन शुगर के नेक्सस को तोड़ने के लिए पुलिस संजीदगी से काम कर रही है.
– डॉ एम तमिल वणन, एसएसपी
माह गिरफ्तारी पुरुष महिला
जनवरी 05 04 01
फरवरी 14 10 04
मार्च 11 11 00
अप्रैल 06 06 00
मई 03 03 00
जून 24 20 04
जुलाई 29 29 00
अगस्त 10 10 00
सितंबर 06 06 00
कुल 107 98 09
—————————————————–
जनवरी से सितंबर 2021 तक धरपकड़
नशीला पदार्थ कुल मात्रा
ब्राउन शुगर 2 किलो 891.84 ग्राम
गांजा 65 किलो 916.61 ग्राम
नशीली दवाएं
निरोसन 10
निपोजियन 690 पीस
अंबर कलर 45 4824 पीस
कोरेक्स सिरप 45 पीस
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : बच्चों के लिए कोवैक्सिन को सरकार ने दी मंजूरी, जानें किस उम्र के बच्चों को लगेगी वैक्सीन