
Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र में रविवार को सोनुवा मुख्य सड़क से गुजर रहा एक 12 चक्का कंटेनर 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया. इससे कंटेनर में आग लग गयी और वह धू-धू कर जलने लगा.
इस वाहन में सोनुआ और गोईलकेरा प्रखंड के दिव्यांगों के लिए ट्राइसाईकिलें लदी हुई थीं. अगलगी में ये ट्राइसाईकिलें भी जलकर खाक हो गयीं. स्थानीय लोगों और सोनुवा थाना की पुलिस ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कंटेनर पूरी तरह जल गया. आग लगने के बाद कंटेनर के ड्राइवर और खलासी ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचायी. मौके पर सोनुआ सीआरपीएफ कैंप के जवान भी पहुंचे और उन्होंने पानी डालकर ट्रक में लगी आग को बुझाया. लेकिन तब तक वाहन का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया.
इसे भी पढ़ें – चार वर्षों से बंद पड़े तमाड़-रायडीह फ्लाईओवर का काम एकबार फिर से होगा शुरू