
Jamshedpur : जमशेदपुर की सोनारी पुलिस ने थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्कूटी को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने इस मामले में बाल विहार निवासी सन्नी गिलानी और उसके साथी आदर्श गिलानी को गिरफ्तार किया है. घटना 15 मई की है. आरोपियों ने पद्मिनी शर्मा के घर के बाहर खड़ी स्कूटी की चोरी कर ली थी. घटना के बाद पद्मिनी ने सोनारी थाना में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर स्कूटी को बरामद कर लिया.
इधर, एमजीएम पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र से होकर शराब तस्करी करने के मामले में सिकंदर गोप और रवि गोप को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पुलिस ने इस मामले में एसआई नयन कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया है. बता दे कि एमजीएम थाना की पुलिस ने सुमन होटल के पास छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 30 पेटी शराब जब्त की थी. शराब की कीमत 2.50 लाख से 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

