
Patamda : पूर्वी सिंंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र के दुआरीडीह गांव निवासी 70 वर्षीय कालीपद हेम्ब्रम की हत्या उनके अपने ही पुत्र बामापद हेम्ब्रम ने जमीन विवाद को लेकर मंगलवार की शाम को कर दी. घटना के समय परिवार के अन्य कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे.
थाना प्रभारी अशोक राम ने बताया कि मंगलवार को खेत में पूजा को लेकर दोनों बाप – बेटे में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर बेटे ने पिता के सिर को दीवार में पटक – पटक कर लहूलुहान कर दिया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद घर से भागकर आरोपी पुत्र गाड़ीग्राम में अपने रिश्तेदार के घर में छिप गया था. पुलिस को सूचना मिलते ही बुधवार को गाड़ीग्राम से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सूचना मिलते ही पटमदा थाना पहुंचे डीएसपी सुमित कुमार आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.

