
Jamshedpur : जिले का डीसी कार्यालय परिसर मेडिकल वेस्टेज की चपेट में आ रहा है. समाहरणालय परिसर में आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के बाद ही किसी भी विभाग में जाने की अनुमति मिलती है. यहां कोरोना की जांच रैट किट के माध्यम से की जाती है. दिनभर जांच के बाद निकलने वाले मेडिकल वेस्टेज को संबंधित विभाग की ओर से ले जाकर डिस्पोजल कर दिया जाता है, लेकिन पिछले 2 हफ्ते से इस मेडिकल वेस्टेज को नहीं हटाया गया है. अब ये मेडिकल वेस्टेड कहीं कोरोना को तो दावत नहीं दे रहा है. अब स्तिथि यह हो गयी है कि दो बोरे में यह वेस्टेज भर चुका है. अब यह ओवर फ्लो भी हो रहा है.
क्या कहते हैं जांच करने वाले
जांच करने वाले सदस्य का कहना है कि कई बार सूचना देने के बावजूद मेडिकल वेस्टेज को नहीं हटाया गया है. जांच के दौरान जिस नूडल से नाक और मुंह से सैंपल लिया जाता है. उसे केमिकल वाली किट में समाहित करने के बाद उसे फेंक दिया जाता है. ऐसे में निर्गत समय पर इस वेस्टेज का डिस्पोजल नहीं किये जाने से कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसके इस किट के वेस्टेज से संक्रमण फैलने का संभावना बढ़ जाती है.


इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम से 500 रेल कर्मचारियों को प्रमोशन देने की मांग



