
Jamshedpur: आपने जनकपुर का नाम तो सुना ही होगा। तो उसके रीत-नीत से भी वाकिफ ही होंगे। तो आपको मिथिला के सबसे लाेकप्रिय गीत भी याद होंगे। इसी कड़ी में सबसे पहले नाम आता है पद्मश्री शरदा सिन्हा का। उन्होंने जो भी गाये लोगों को भाता है। सबसे बेहतर आप सोचिए। तबतक मैं आपको एक ऐसी बिटिया जिसका नाम स्नेहा मिश्रा है और वह जुगसलाई की रहने वाली है, के बारे में बताता हूं जो शारदा के मुकाबिल तो नहीं, उनको आदर्श मानकर खुद को आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं।

.आज मिथिला नगरिया बेहाल सखिया… ये गीत सुनकर आप बतायें कि ये शारदा जी से स्नेह लेने के काबिल हैं कि नहीं।
आगे बने रहें हमारे साथ…
कल स्नेहा का नया गाना हो रहा है जारी।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास इसे दिन के बारह बजे अपने एग्रीको आवास पर जारी करेंगे।
ये रहा…
इन्हाेंने भेजी शुभकामनाएं
कुमारी छाया, खूशबू कुमारी, मोनी, मोनूू जमशेदपुर से। इसके अलावा वैशाली से राधिका जी, कौशल्या जी, रेणु कुमारी। ऐसे एक सौ से अधिक नाम हैं। सबों का आभार स्नेहा करती है।