
Chaibasa : भारतीय इस्पात प्राधिकरण SAIL की किरीबुरु खदान की साउथ ब्लॉक पहाड़ी पर पेड़ों की गणना और मार्किंग करने के दौरान ठेका मजदूर योगेन सिद्धु (25) को विषधर सांप ने काट लिया. गंभीर हालत में योगेन सिद्धु को तत्काल घटनास्थल से उठाकर सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में योगेन का इलाज किया जा रहै है. योगेन सिद्धु करमपदा का रहनेवाला है. करमपदा के मुंडा राजेश ने कहा है कि जंगल में काम करनेवाले मजदूरों को ठेका कंपनी द्वारा जूता, दस्ताना जैसे सुरक्षा उपकरण दिये जाने चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं न हों.
ये भी पढ़ें-Jamshedpur Student Protest: आखिर इस स्कूल के बच्चों का गुस्सा क्यों फूटा, जानिए वजह