
Ranchi: गुजरात के सूरत शहर में भारत सरकार के नगर विकास मंत्रालय के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 18 अप्रैल से शुरू होगा. झारखंड से भी इस कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए अफसरों का दल सूरत के लिए रवाना हुआ है.
टीम में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीइओ व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमित कुमार, नगर आयुक्त रांची मुकेश कुमार, जीएम राकेश नंदकुलियार, अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं. इस कॉन्क्लेव में इंडियन स्मार्ट सिटी कॉनटेस्ट अवार्ड भी दिया जायेगा, जिसमें रांची स्मार्ट सिटी भी शामिल है. 18, 19 व 20 अप्रैल तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान सूरत स्मार्ट सिटी में अब तक पूर्ण सारे कायों की जानकारी भी दी जायेगी. सूरत शहर ऐसा है जहां स्मार्ट सिटी के सारे कार्य पूरे कर लिए गये हैं, इसलिए देशभर से आये अधिकारियों को स्मार्ट सिटी क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा.