
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार सोमवार को रोहतास, सासाराम सहित विभिन्न जिलों से पहुंचे फरियादियों में से छह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी सूचना फैलने के साथ ही जनता दरबार में मौजूद मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता और अधिकारी गणों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग इस पड़ताल में जुट गया है कि ये लोग किन-किन के संपर्क में आए है. गौरतलब है कि बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जहां 100 से अधिक डाक्टर और स्टाफ कोरोनावायरस संक्रमित पाये गए हैं. वहीं अब जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है.
इसे भी पढ़ेंःमधेपुरा में घर से बुलाकर अपराधियों ने युवक को मारी गोली, मौके पर ही मौत